शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सत्र 2020-21 में ऑनलाइन प्रवेश के बाद बी.काॅम पार्ट प्रथम वर्ष में 242 सीटें और बी.एस.सी. प्रथम वर्ष गणित में 20 सीटें रिक्त रही है।
प्राचार्य ओ.पी. शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय में रिक्त रही सीटों के लिए ऑफलाइन प्रवेश हेतु आवेदन 8 नवंबर से 12 नवंबर तक कर सकते है। ऑफलाइन प्राप्त आवेदनों की वरियता सूची का प्रकाशन 13 नवंबर को किया जावेगा एवं महाविद्यालय में फीस 15 नवंबर से 16 नवंबर के मध्य जमा करवा सकेंगे।

प्रवेशित विद्यार्थियों की सूची का प्रकाशन 17 नवंबर को किया जावेगा। इच्छुक अभ्यर्थी आयुक्तालय काॅलेज शिक्षा द्वारा निर्धारित स्वीकृत प्रवेश आवदेन प्रपत्र को आवश्यक दस्तावेजों सहित भरकर महाविद्यालय में निर्धारित तिथि तक जमा करवाना सुनिश्चित करें।
एकीकृत प्रवेश आवेदन पत्र महाविद्यालय बेवसाइट या आयुक्तालय काॅलेज शिक्षा राजस्थान की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।