जिला मुख्यालय के निकटवर्ती खण्डार क्षेत्र के कुशालीपुरा गांव में अति प्राचीन दिगंबर जैन मंदिर में जीर्णोद्धार कार्य करवाया जा रहा है। सर्वार्थ सिद्धी नवयुवक मण्डल की मंगलवार शाखा के संयोजक विद्युत कुमार जैन ने बताया कि कुशालीपुरा गांव से सभी जैन परिवार काफी समय पूर्व ही गांव छोड़कर चले गये थे। ऐसे में मंदिर की देखभाल नहीं हो रही थी। गांव के कुछ व्यक्ति मंदिर के भवन को अपने निजी उपयोग में ले रहे थे। मंगलवार मंडल द्वारा मंदिर कुशालीपुरा के जीर्णोद्धार करवाए जाने का संकल्प लिया। मंदिर परिसर को गांव वालों के सहयोग से खाली करवाया गया। दो वर्ष से मंदिर का जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है।
विद्युत कुमार जैन ने बताया कि जैसे-जैसे जीर्णोद्धार कार्य प्रगति पर आता गया कई दानदाताओं ने सहयोग देना प्रारंभ किया। सर्वार्थ सिद्धि नवयुवक मंडल के अध्यक्ष दिनेश कुमार बज द्वारा जीर्णोद्धार कार्य के लिए मंगलवार मंडल की सराहना करते हुए इसमें सहयोग का भी आश्वासन किया। इस अवसर पर मंगलवार मंडल के पंकज बज, रिंकू जैन, पवन छाबड़ा, हेमंत छाबड़ा, राहुल सोगानी, सुरेंद्र जैन पांडया, प्रदीप जैन, धीरज जैन, पंकज जैन, मनोज पहाड़िया, विकास झांझरी सहित अनेक समाज जन उपस्थित रहे।
मंगलवार मंडल द्वारा स्थानीय दिगंबर जैन समाज एवं जिला मुख्यालय की विभिन्न मंदिर समितियों से जीर्णोद्धार में सहयोग करने, मंदिर में विधिवत प्रतिमा विराजमान करवाने हेतु पंचकल्याणक करवाने की अपील की है।