दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बनने के बाद शनिवार को पहली बार कोटा आएंगे ओम बिरला
दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष (Loksabha Speaker) बनने के बाद शनिवार को पहली बार कोटा आएंगे ओम बिरला (Om Birla), लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के स्वागत की तैयारियों में जुटे भाजपाई कार्यकर्ता, हिंडौली में अस्थायी हैलीपेड पर उतरेंगे लोकसभा अध्यक्ष, उतरने के बाद रोड शो के अंदाज में बूंदी से आएंगे कोटा (Kota), बूंदी – कोटा शहरों के अलावा रास्ते के कस्बों में भी लगे स्वागत द्वार, होर्डिंग और बैनर, पूरे काफिले पर ड्रोन से होगी पुष्प वर्षा।