डाॅ. मुस्कान जैन का बीएचएमएस 2022 उत्तीर्ण करने पर हुआ सम्मान
श्री जैन रत्न हितैशी श्रावक संघ मण्डी रोड़ सवाई माधोपुर द्वारा डाॅ. तरूण जैन को भारतीय चिकित्सा परिषद् के (एमसीआई) की ओर से आयोजित फोरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन 2023 की वरियता सूची में प्रथम प्रयास में सफलता प्राप्त करने पर और डाॅ. मुस्कान जैन को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेदिक युनिवर्सिटी जोधपुर के अन्तगर्त स्वास्थ्य कल्याण होम्योपौथिक मेडिकल काॅलेज एवं रिसर्च सेन्टर जयपुर से बेचलर ऑफ होम्योपौथिक मेडिसन एण्ड सर्जरी (BHMS) 2022 उत्तीर्ण कर सफलता प्राप्त करने पर संघ द्वारा अभिनन्दन पत्र, साॅल व माला पहनाकर स्वागत कर सम्मानित किया गया। डाॅ. तरूण जैन एवं डाॅ. मुस्कान जैन ने संघ और समाज के प्रतिनिष्ठा व्यक्त करते हुए गुरू प्रेरणा से जैन संस्कारों का पालन करते हुए मानव सेवा करने का संकल्प लिया एवं मण्डी संघ का आभार व्यक्त किया।
अभिनन्दन समारोह का संचालन संघ संरक्षक सुरेश चन्द जैन कुश्तला वालो ने किया। समारोह में शान्ति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक एवं संघ संरक्षक विनोद जैन, संघ संरक्षक सुरेश जैन, बाबुलाल जैन, त्रिलोकचन्द जैन, संघ अध्यक्ष दीपक जैन डांगरवाड़ा, मंत्री महेन्द्र जैन करेला, कोषाध्यक्ष सुशील जैन, उपाध्यक्ष योगेश जैन, सहमंत्री विमल जैन, कमल जैन, ताराचन्द जैन, महावीर प्रसाद जैन, चन्द्रकान्त जैन, जय कुमार जैन, नीलाम्बर जैन, पवन जैन, अरूण जैन, महेन्द्र जैन, सुरेन्द्र जैन, ऋषभ जैन एवं समस्त श्राविका मण्डल महावीर नगर मण्डी रोड़ उपस्थित थे।