सवाई माधोपुर जिले में रविवार से प्रारम्भ हुए तीन दिवसीय राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत दूसरे दिन सोमवार को भी पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गयी। विभाग की टीमों ने घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाई। दवा पिलाने के साथ ही घरों पर मार्किंग भी की गई ताकि कोई घर छूट न जाए। विभाग ने गांव, ढाणियों, कस्बों सहित झुग्गी-झोंपडियों, ईंट भट्टे और अन्य हाई रिस्क क्षेत्र में बच्चों को दवा पिलाई।
जिला आईईसी समन्वयक ने बताया कि देश पोलियो मुक्त हो चुका है लेकिन यह अभिशाप फिर से देश में न फैले इसके लिए 27 फरवरी से 1 मार्च तक बच्चों को पोलियो दवा पिलाई जा रही है। साथ ही जिला स्तर से नियुक्त मॉनीटर्स द्वारा अभियान की सफलता के लिए निरीक्षण भी किये जा रहे हैं। इस बार जिले में पांच वर्ष तक के बच्चों की संख्या 2 लाख 33 हैं, जिन्हें शत – प्रतिशत दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।