चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने ऑनलाइन वेबसाइट एवं एप के माध्यम से सट्टा करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी दिलीप मीणा निवासी बोरदा को गिरफ्तार किया है। एसपी सुनील कुमार विश्नोई ने बताया कि चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा खेलने के मामले में दिलीप पुत्र धनपाल मीणा निवासी बोरदा चौथ का बरवाड़ा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, वृताधिकारी अनील डोरिया के निर्देशन में थानाधिकारी टीनू सोगरवाल द्वारा अवैध गतिविधियों में लिप्त बदमाशों के विरूद्व कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। थानाधिकारी टीनू सोगरवाल के अनुसार दिलीप निवासी बोरदा के दो मोबाइल हैड सेट को चैक किया तो पाया कि से फराॅनएक्से वेबसाइट व एप पर अपनी आईडी बनवाकर ऑनलाइन सट्टा किया जा रहा है।
वाॅलेट हिस्ट्री एवं आईडी के अकांउट स्टेटमेन्ट डेबिट एवं क्रेडिट के अनुसार दिलीप द्वारा सट्टा लगाया जा रहा था। तकनीकि अनुसंधान से पता किया जा रहा है कि आईडी उसने किस से बनवाई है एवं मास्टर एवं सुपरमास्टर आईडी बनाने वालों की पहचान की जा रही है। ताकि उनके खिलाफ कार्यवाही की जा सके। दिलीप के बैक अकाउंट व वाॅलेट हिस्ट्री प्राप्त किया जावेगा। इसके अतिरिक्त इस क्षेत्र में आईडी एवं एप के माध्यम से सट्टे के अवैध कारोबार में लिप्त अपराधियों के विरूद्व एक सतत् प्रक्रिया में कार्रवाई की जावेगी। दिलीप मीणा के विरूद्व आरपीजीओ एवं आईटी एक्ट में मामला दर्ज किया जाकर गिरफ्तार किया। आज पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया जाएगा। इस दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी टीनू सोगरवाल, कांस्टेबल श्योप्रकाश, कांस्टेबल राधेश्याम, कांस्टेबल श्यामवीर, सायबर सेल अजीत मोगा, सहायक उप निरीक्षक एवं राजकुमार आदि शामिल रहे।