सुरवाल थाना पुलिस ने शिकार करते हुए एक टोपीदार बन्दुक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी कैलाश मौग्या गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक टोपीदार बन्दुक, मेनसन पटास, शीशा का छर्रे और करीब 100 ग्राम बारुद जब्त किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसपी सुनील कुमार विश्नोई के निर्देशानुसार, राकेश कुमार राजौरा एएसपी सवाई माधोपुर, पुलिस उपाधीक्षक वृत्त शहर सवाई माधोपुर राजवीर सिंह के सुपरविजन में चलाए जा रहे विशेष अभियान वांछित अपराधियों की धरपकड़ एवं अवैध हथियार रखने वाले अपराधियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई के तहत थानाधिकारी सुनील कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर रविवार को मुखबिर की सुचना पर हार ग्राम रईथा खुर्द के पास से एक व्यक्ति को अपने हाथ में एक टोपीदार बन्दुक व एक थैला ले रखा था जो शिकार करने की फिराक में था जिसको घेरा देकर पुलिस ने पकड़ा और चैक किया गया।
व्यक्ति के पास एक टोपीदार बन्दुक व एक थैले में मेनसन पटास व शीशा के छर्रे व करीब 100 ग्राम बारुद मिला तथा आरोपी कैलाश मौग्या पुत्र मोहनलाल मौग्या निवासी बनास नदी के किनारे भुखा को किया गिरफ्तार कर व उक्त व्यक्ति के कब्जे से एक टोपीदार बन्दुक व मेनसन पटास व शीशा के छर्रे व करीब 100 ग्राम बारुद को जप्त किया गया। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया, आरोप को आज न्यायालय मे पेश किया गया।