खण्डार थाना पुलिस ने अवैध देशी व अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त चिरंजीलाल मीना को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक राजेश सिहं द्वारा लोकल एंव स्पेशल एक्ट की अधिकाधिक कार्यवाही करनें हेतु जिला हाजा के समस्त थानाधिकारियों को निर्देशित कर रखा था, जिस पर सुरेन्द्र दानौदिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर के मार्गदर्शन एंव वृत्ताधिकारी वृत्त ग्रामीण राकेश राजौरा के निर्देशन तथा डीएसटी टीम की सूचना पर थानाधिकारी भगवान लाल पुलिस निरीक्षक के निर्देशन में राजबब्बर सिहं द्वारा मंगलवार को अभियुक्त चिरंजीलाल पुत्र बदरी निवासी मीना मौहल्ला खण्डार के कब्जे से अवैध देशी शराब के 1440 पव्वे कुल 260 लीटर, 237 बोतल बीयर कुल 147 लीटर और अंग्रेजी शराब की 121 लीटर (कुल 528 लीटर) अवैध देशी व अंग्रेजी शराब जप्त कर अभियुक्त चिरंजीलाल मीना को गिरफ्तार कर प्रकरण संख्या 206/2021 धारा 19/54 एक्साईज एक्ट में पंजीबद्ध किया गया।
अभियुक्त चिरंजीलाल मीना को आज बुधवार को माननीय न्यायालय में पेश कर एक योम पीसी रिमाण्ड प्राप्त कर अभियुक्त द्वारा शराब कंहा से प्राप्त की गई के संबंध में अनुसन्धान जारी है।