वजीरपुर थाना पुलिस ने अवैध देशी शराब के 70 पव्वों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी हेमराज पुत्र केदार मीना को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार एसपी गंगापुर सिटी देवेन्द्र कुमार विश्नोई एवं प्रकाशचन्द अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी के निर्देशन में बाबूलाल विश्नोई पुलिस उपाधीक्षक गंगापुर सिटी के नेतृत्व में थानाधिकारी श्रवण पाठक द्वारा गत शनिवार को मुखबिर तंत्र की सूचना व चुनाव आयोग की गाईडलाइन को मध्यनजर रखते हुए हेमराज पुत्र केदार मीना निवासी खरेड़ा वजीरपुर को अवैध देशी शराब के कुल 70 पव्वों के साथ आबकारी अधिनियम में ग्राम खरेड़ा से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को ड्यूटी मजिस्ट्रेट गंगापुर सिटी के समक्ष पेश किया जाएगा। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी श्रवण पाठक, ओमप्रकाश कांस्टेबल, मानवेन्द्र सिंह कांस्टेबल एवं अनिल कांस्टेबल आदि शामिल रहे।