जिला पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर सुनील कुमार के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर हिमांशु शर्मा के सुपरविजन में वृत्ताधिकारी वृत शहर सवाई माधोपुर राजवीर सिंह, उपाधीक्षक यातायात दीपक गर्ग के नेतृत्व में थानाधिकारी महिला थाना चंचल शर्मा तथा थानाधिकारी मानटाउन सुनिल कुमार, थानाअधिकारी सूरवाल अमरेश, डीएसटी टीम प्रभारी शैतान सिंह मय क्यूआरटी टीम प्रभारी रोहिताश हैड कांस्टेबल तथा मय पुलिस लाइन से आरएसी द्वारा विनोबा बस्ती थाना इलाका कोतवाली व बावरियां कच्ची बस्ती थाना इलाका मानटाउन की तलाशी ली गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार तलाशी अभियान के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश व हिदायत दी जाकर संदिग्धों की तलाशी ली गई। अभियान के दौरान विनोबा बस्ती में करीब 500 लीटर वाॅश नष्ट की गई व करीब 10 लीटर अवैध हथकढ़ देशी शराब ले जाते हुए एक व्यक्ति रोहित उर्फ कालू पुत्र मदारी कंजर निवासी विनोबा बस्ती कोतवाली सवाई माधोपुर को मय अवैध शराब के गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार राधेश्याम हेड कांस्टेबल थाना चौथ का बरवाड़ा द्वारा चौथमल पुत्र गाठ्या तिलोर कंजर निवासी केशव बस्ती कस्बा चौथ का बरवाड़ा को 5 लीटर अवैध शराब ले जाते हुए गिरफ्तार किया गया।