बौंली क्षेत्र के मलारना डूंगर थाना अंतर्गत टोण्ड गांव में बुधवार रात सड़क किनारे खड़े एक पोल से कार के टकरा जाने से कार सवार एक भाई की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर घायल को सवाई माधोपुर सामान्य चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर किया गया। दुर्घटना को लेकर युवकों के चाचा प्यारे लाल मीणा ने अज्ञात कार चालक के विरुद्ध मलारना डूंगर थाने में लापरवाही से वाहन चला दुर्घटना को अंजाम देने का मामला दर्ज कराया है। दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
पुलिस ने दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना कर क्षतिग्रस्त कार को जप्त कर मामले की जांच शुरू की है। थाने के कांस्टेबल धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि टोण्ड निवासी सुखराम मीणा के पुत्र रवि प्रकाश 25 वर्ष व दयाशंकर पेट्रोल पंप से कार में ईंधन डलवा कर घर की ओर आ रहे थे की कार चालक ने लापरवाही पूर्वक कार चलाते हुए कार को सड़क किनारे खड़े पोल से टक्कर मार दी तथा दुर्घटना के बाद वह मौके से फरार हो गया। जैसे ही ग्रामीणों को दुर्घटना की सूचना मिली तो उन्होंने पुलिस को सूचना दे कर कार में सवार दोनों घायल भाइयों को ग्रामीण व परिजन सवाई माधोपुर सामान्य चिकित्सालय लेकर गए, जहां एक भाई रवि प्रकाश ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। उधर चिकित्सालय में पहुंचते ही चिकित्सकों ने भी रवि प्रकाश को मृत घोषित कर गंभीर घायल दयाशंकर को प्राथमिक उपचार कर जयपुर रेफर कर दिया। दुर्घटना में एक भाई की मौत एक के गंभीर घायल होने की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने आहत परिवार जनों को संभाल ढांढस बंधाया। उधर पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द किया तथा चाचा द्वारा दी गई रिपोर्ट पर अज्ञात चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।