जिला कलेक्टर नन्नुमल पहाडिया ने बताया कि आज रविवार को आई जांच रिपोर्ट में जिले में कोरोना का एक नया पॉजिटिव केस दर्ज हुआ है। जिले में नया दर्ज किया गया कोरोना पॉजिटिव बामनवास उपखंड के भांवरा पंचायत का चालीस वर्षीय युवक है जो कुछ दिन पूर्व ही बाहर से आया है। इसका सैंपल 15 मई को लिया गया था।
उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 3378 सैंपल लिए गए, 3343 की जांच रिपोर्ट आ चुकी है। 35 की जांच रिपोर्ट आनी शेष है।
कलेक्टर ने बताया कि जिले में आज आई रिपोर्ट सहित अब तक कुल 17 कोरोना पॉजिटिव दर्ज किए गए है। जिनमें से आठ रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके है। वहीं एक की मृत्यु हो चुकी है। शेष आठ एक्टिव कोरोना पॉजिटिव का उपचार चल रहा है। आज रविवार की जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव आए व्यक्ति की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री के आधार पर उसके संपर्क में रहे व्यक्तियों को ट्रेस करने तथा जांच एवं सैंपल के कार्य त्वरितता से किए जा रहे है।
सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीना ने बताया कि जिले में आज तक लिए गए 3378 सैंपलों में रिपीट एवं नए सैंपल शामिल है। जिले में होम क्वारंटाईन किए गए 31949 लोगों में से 25800 को 14/28 दिन पूरे हो जाने पर होम क्वारंटाईन से हटा दिया गया है। जिले में पीपीई किट सहित अन्य संसाधनों की समुचित उपलब्धता है।