राजस्थान खाद्य प्रसंस्करण मिशन अन्तर्गत एक दिवसीय मधुमक्खी पालन कृषक प्रशिक्षण का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र करमोदा सवाई माधोपुर में हुआ। प्रशिक्षण में 100 कृषकों ने भाग लिया। प्रशिक्षण में कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. बी.एल. मीना ने मधुमक्खी पालन पर आयोजित समस्त गतिविधियों का विस्तार से चर्चा की।
डॉ. सुरेश बैरवा ने मधुमक्खी पालन हेतु वर्षवार एवं उपयुक्त उद्यानिकी फसलों के बारे में जानकारी दी। जिलें में विगत 40 वर्षो से मधुमक्खी पालन कर रहे प्रगतिशील कृषक राधेश्याम मीना द्वारा कृषकों को मधुमक्खी पालन देखभाल एवं मधुमक्खी पालन एवं व्यवसाय के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
ग्राम कुस्ताल के प्रगतिशील कृषक 12 वर्ष से मधुमक्खी पालन कर रहे है कृषक भैरूलाल द्वारा मधुमक्खी पालन में लगने वाले रोग एवं कीटो के उपचार एवं समाधान के बारें मे विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
सहायक कृषि अधिकारी उद्यान राजेन्द्र कुमार बैरवा द्वारा उद्यान विभाग द्वारा मधुमक्खी पालन पर देय अनुदान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सहायक निदेशक उद्यान बृजेश कुमार मीना द्वारा विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में कृषि पर्यवेक्षक उद्यान इमरान खान व निरमा मीना उपस्थित रहे।