पुलिस लाइन सभागार सवाई माधोपुर में आंगन संस्था मुंबई द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के अपराधों की रोकथाम हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रभारी विशेष महिला एवं अनुसंधान इकाई जिला सवाई माधोपुर के नेतृत्व में आंगन संस्था मुंबई के द्वारा महिला एवं बच्चों की सुरक्षा तथा जागरूकता हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आज 16 सितंबर को पुलिस लाइन
सभागार सवाई माधोपुर में आयोजित किया गया। जिसमें अंसार अली सहायक उपनिरीक्षक मानव तस्करी यूनिट, नरगिस खान महिला थाना प्रभारी एवं समस्त थानों से बाल कल्याण पुलिस अधिकारी जिला सवाई माधोपुर ने भाग लिया।
इस दौरान आंगन संस्था मुंबई से शुभविष्व व प्रज्ञा द्वारा महिलाओं व बच्चों के साथ अपराध घटित होने के बाद पुलिस थाने तक की प्रतिक्रिया के बारे में बताया। पुलिस द्वारा पीड़िता वह पीड़ित को उसके साथ होने वाले अपराध से पहुंचे आघात ट्रॉमा को कैसे समझा जावे और उसको कैसे ठीक किया जावे। पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा पीड़िता व पीड़ित के साथ किए जाने वाले व्यवहार के सम्बंध में प्रशिक्षण दिया गया।