विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर आज बुधवार को एक दिवसीय थैलेसीमिया एवं हिमोफिलिया तथा स्वैच्छिक रक्तदान पर कार्यशाला का आयोजन सामान्य चिकित्सालय के मीटिंग हॉल में किया गया। सामान्य चिकित्सालय के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. मानवेंद्र शुक्ला ने बताया कि कार्यशाला का शुभारंभ सीएमएचओ डॉ. धर्मसिंह मीणा एवं पीएमओ डॉ. बीएल मीणा ने दीप प्रज्वलित कर किया।
डॉ. शुक्ला ने बताया कि इस कार्यालय में डॉ. अकरम खान सीनियर फिजिशियन द्वारा थैलेसीमिया पर व्याख्यान दिया तथा प्रमुख विशेषज्ञ पीडियाट्रिक्स डॉ. सुनील शर्मा ने हिमोफिलिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
डॉ. बनवारी मीणा पैथोलॉजिस्ट ने राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध सुविधाओं के बारे में बताया। इस अवसर पर रक्तदान से जुड़ी 21 संस्थाओं के प्रतिनिधिओ के साथ-साथ सवाई माधोपुर की एनएसएस व एनसीसी एवं हिमोफिलिया, थेलिसिमिया जैसी बीमारी से ग्रसित बच्चे अपने परिजनों के साथ उपस्थित हुए।
इस अवसर पर सामान्य चिकित्सालय के ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें कई रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। जिन्हें उपहार स्वरूप मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र तथा माला पहनाकर स्वागत किया गया।
ग्रामीण महिला विद्यापीठ, उ.मा. विद्यालय मैनपुरा, सवाई माधोपुर
माध्यम अंग्रेजी एवं हिन्दी
कक्षा – L.K.G. से 12वीं तक
संकाय – विज्ञान, कला (उर्दू साहित्य)
शीघ्र आवश्यकता
पूर्व प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्तर हेतु सभी विषयों हेतु
अनुभवी एवं प्रशिक्षित शिक्षक/व्याख्याता एवं शारीरिक शिक्षक,
कंप्युटर ऑपरेटर, लिपिक, ड्राइवर, सहायक कर्मी की।
महिलाओं को प्राथमिकता
सम्पर्क: प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक
मो. 9461462222, 9887641704