बैंक ऑफ बड़ौदा आर सेटी सवाई माधोपुर की ओर से संचालित वन जीपी वन बीसी प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षण ले रही 22 महिलाओं ने प्रशिक्षण उत्तीर्ण किया। जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों से राजीविका चयनित महिलाओं ने प्रशिक्षण में भाग लिया। इन सभी महिलाओं को संबन्धित ग्राम पंचायत में सेवा क्षेत्र की बैंक की ओर से बीसी सखी के रूप में बैंकिंग कार्य करने का दायित्व सौंपा जाएगा।
आर सेटी निदेशक रूप चन्द मीना ने बताया कि यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण एवं स्वालंबन के क्षेत्र में अनूठी पहल है। जिला अग्रणी प्रबन्धक परेश नाथ बनर्जी ने वित्तीय समावेशन, बैंकिंग, डिजिटल बैंकिंग, साइबर क्राइम, वित्तीय धोखाधड़ी के बारे में जानकारी दी गई। विषय विशेषज्ञ लोकेश जागिड़ ने बैंकिंग शिक्षा का ज्ञान 6 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कार्यालय सहायक मनराज सैनी उपस्थित रहे।