जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने नियमित प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि जिले में कोरोना का प्रसार नहीं हो, इसके लिए सभी प्रयास किए जा रहे है। प्रशासन, पुलिस एवं चिकित्सा विभाग द्वारा आपसी समन्वय एवं लोगों के सहयोग से कोरोना से लड़ी जा रही लड़ाई में काफी हद तक सफलता भी प्राप्त हुई है।
इसी बीच गुरूवार को देर रात मिली रिपोर्ट में जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। जिले में अब तक कोरोना के दस पॉजिटिव केस दर्ज हुए है। इनमें से आठ कोरोना पॉजिटिव पूर्व के है, जिनकी रिकवरी के साथ ही रिपोर्ट नेगेटिव हो गई है। एक पॉजिटिव जो मूलतः उत्तर प्रदेश का था, जिसका पता जिले का दिया होने के कारण उसे जिले में जोड़ा गया था, उसकी मृत्यु गत दिनों ही हो चुकी है। इसी के एक नजदीकी रिश्तेदार, जिसे कांटेक्ट हिस्ट्री के कारण अस्पताल में क्वारंताईन कर सैंपल लिया गया था, वह भी पॉजिटिव आ गया है। इस प्रकार जिले में दस कोरोना पॉजिटिव की हिस्ट्री हो चुकी है। नए मिले कोरोना पॉजिटिव को भी उपचार के लिए जयपुर भिजवाया गया है। कलेक्टर पहाडिया ने बताया जिले में अब तक लिए 2745 सैंपल लिए जा चुके है। जिनमें से 2677 की रिपोर्ट आ चुकी है। 68 की जांच रिपोर्ट आनी शेष है।