कोरोना संक्रमण की जांच के लिए सवाई माधोपुर के जिला अस्पताल में आरटी पीसीआर जांच की एक नई मशीन और स्थापित कर चालू कर दी गई है। सरकारी सूत्रों के अनुसार सामान्य चिकित्सालय में सैंपल की आरटी पीसीआर जांच के कार्य में पूर्व की मशीन में तकनीकी खराबी आने से सैंपल जांच का कार्य धीमा हो रहा था। ऐसे में दिल्ली से टेक्नीशियन बुलवा कर पूर्व की मशीनों को सही करवा दिया गया है। साथ ही एक अतिरिक्त आरटी-पीसीआर सैंपल जांच मशीन स्थापित कर उसे भी शुरू करवा दिया गया है।
डीआईओ राजकुमार शर्मा के निर्देशन में आरटी पीसीआर सैंपल जांच की तीनों मशीनें व्यवस्थित रूप से काम करने लगी हैं। ऐसे में सैंपल जांच के कार्य में गति आएगी तथा संक्रमण के प्रसार को रोकने में मदद मिलेगी। सैंपल जांच के कार्य के लिए तीन पारियां बनाकर कार्मिक एवं लैब टेक्नीशियन भी नियुक्त कर दिए गए हैं।