मित्रपुरा थाना पुलिस ने अवैध हथकड़ शराब के खिलाफ विशेष कारवाई करते हए एक व्यक्ति को 5 लीटर अवैध हथकड़ शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार महानिदेशक पुलिस राजस्थान के निर्देशन एवं चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों की पालना में हर्षवर्धन अगरवाला पुलिस अधीक्षक सवाईमाधोपुर के निर्देशन में सीताराम प्रजापत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बौंली व मीना मीणा वृत्त बौंली के निर्देशन में एवं थानाधिकारी बालकृष्ण के नेतृत्व में पुलिस टीम थाना मित्रपुरा द्वारा थाना क्षेत्र के गांव बांसपरसा से आरोपी विनोद कुमार पु़त्र भैरूलाल निवासी बांसपरसा के कब्जे से 5 लीटर अवैध हथकड़ शराब बरामद कर गिरफ्तार किया जाकर मामला पंजीबद्व किया गया।