फर्जी आइएएस अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करने वाला देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार
फर्जी आइएएस अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करने वाला ठग देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार, आरोपी फर्जी आइएएस और उच्च अधिकारी बनकर करीब 2 दर्जन लोगों से कर चुका ठगी, पुलिस ने आरोपी 58 वर्षीय रामसिंह मीणा निवासी रामसिंह टटवाड़ा को किया गिरफ्तार, गंगापुर सदर थाना पुलिस ने सूचना पर नारायणपुर टटवाड़ा और मीनापाड़ा के बीच से आरोपी रामसिंह को किया गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देशी कट्टा और 2 जिंदा कारतूस, एक बाइक, 8 मोबाइल हैंडसेट और करीब 60 सिम की बरामद, एक मोबाइल डायरी भी की गई जब्त जिसमें लिखे करीब 7000 मोबाइल नंबर, लोगों के काम कराने का झांसा देकर ऐंठता था नकद राशि, स्टांप ओर अन्य कागजात, अलग-अलग विभाग के लिए अलग-अलग मोबाइल नंबर करता था यूज, पिछले करीब 4-5 साल से ठगी की वारदातों को दे रहा था अंजाम, एसपी सुनील कुमार विश्नोई के निर्देशन में हुई कार्रवाई, एएसपी सुरेश कुमार खींची और डीएसपी मुनेश मीणा के सुपरविजन में गंगापुर सदर थाना पुलिस ने दिया कार्रवाई को अंजाम।