सवाई माधोपुर: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले की मानटाउन थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन साइबर ठ*गी करने वाले 6 युवकों को पकड़ा है। इसके साथ ही एक विधि से संघर्षरत बालक को भी पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों से 10 मोबाइल और 1 एटीएम कार्ड भी जप्त किया है।
मानटाउन थानाधिकारी जगदीश चंद्र ने बताया कि मानटाउन पुलिस के नेतृत्व में रविवार को बालिका विधालय चकचैनपुरा से 6 युवकों आकाश कुमार पुत्र बाबूलाल, शांतिलाल पुत्र अर्जुन लाल, बंकेश मीना पुत्र पीरुलाल, राजेश मीना पुत्र पीरुलाल समस्त निवासियान बिलोपा चौथ का बरवाडा, विजय कुमार पुत्र रामहेत निवासी रामडी जिला सवाई माधोपुर और बनवारी पुत्र स्वर्गीय केदार लाल निवासी रामडी पुलिस जिला सवाई माधोपुर तथा एक विधि से संघर्षरत बालक को पकड़ा है।
उन्होंने बताया कि उक्त लोगों के पास से मोबाइल में ऑनलाइन फ्रॉ*ड करने वाले एप व ऑनलाइन स*टटे की खाईवाली व पैसा दुगुना करने का लालच देकर लोगो का पैसा ठ*गी करने के एप पाये गये। इस मौके पर आरोपियों के 10 मोबाइल व 1 एटीएम कार्ड भी बरामद किया गया है। पुलिस पूछताछ में जुट गई है। इस कार्रवाई के दौरान टीम में मानटाउन थानाधिकारी जगदीश चंद्र, सहायक उप निरीक्षक प्रेम प्रकाश, हैड कांस्टेबल मोहनलाल, अवधेश और कांस्टेबल बुद्विप्रकाश, अशोक, नाहर सिंह, विष्णु प्रताप, विजय, हम्बीर, नरेश, जगदीश चंद्र, महेन्द्र हैड कांस्टेबल सायबर सैल, हरि सिंह कांस्टेबल और राजकुमार सायबर सैल शामिल रहे।