शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय पी जी महाविद्यालय में स्नातक यथा बी.ए., बी.काॅम., बी.एससी पार्ट प्रथम में प्रवेश प्रक्रिया 1 जून से प्रारंभ होगी। एक विज्ञपित में प्राचार्य ने बताया कि विद्यार्थी 15 जून तक आवेदन कर सकते हैं। महाविद्यालय में स्नातक पार्ट प्रथम के आवेदन पत्रों के आनलाईन सत्यापन की अन्तिम तिथि 17 जून है एवं अन्तिम वरियता सूची व प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन 18 जून को होगा। अभ्यर्थियों 24 जून तक महाविद्यालय में मूल प्रमाण पत्रों की जांच कराने के बाद 25 जून को ई-मित्र पर शुल्क जमा करवा सकेगें। प्रवेशित विद्यार्थियों की प्रथम सूची 26 जून को प्रकाशित होगी।
उन्होने बताया कि स्नातक द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के सभी नियमित, पूर्व विद्यार्थियों के लिए आनलाईन नवीनीकरण प्रक्रिया 27 मई से प्रारम्भ हो गई है। स्नातक द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के नियमित विद्यार्थियों के लिए आनलाईन नवीनीकरण की प्रक्रिया इसी वर्ष से प्रारंभ की गई है। स्नातक द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए नवीनीकरण आनलाईन के लिए 27 मई से 7 जून तक प्रवेश के लिए वांछित आय प्रमाण पत्र तथा ओबीसी एवं एमबीसी विद्यार्थियों के लिए नाॅन क्रीमीलेयर प्रमाण पत्र, महाविद्यालय द्वारा जारी परिचय पत्र महाविद्यालय में प्रस्तुत करेगें। जो छात्र निर्धारित तिथि तक वांछित प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं करेंगे उनका प्रवेश नवीनीकरण नहीं होगा। स्नातक द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए ई-मित्र पर शुल्क जमा करवाने की अन्तिम तिथि 26 जून निर्धारित की गई है। नवीनीकृत विद्यार्थियों की सूची 27 जून को प्रकाशित होगी। शिक्षण कार्य 1 जुलाई से प्रारंभ होगा।