राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय द्वारा 3 व 4 दिसम्बर को संविधान दिवस के संबंध में हमारा संविधान हमारा अभियान विषय पर दो दिवसीय ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम संग्रहालय की वैज्ञानिक सी सुस्मिता अधिकारी कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुऐ प्रतियोगिता के सम्बन्ध में तथा उनके नियमों के बारे में जानकारी दी। संग्रहालय से संग्रहालय प्रभारी मोहम्मद यूनुस, डॉ. प्रवीण कुमार वर्मा वैज्ञानिक सी एवं सलाउदीन खान ने सभी प्रतिभागियों सेे दिए गए प्रश्न पर तय समय सीमा में उनके उत्तर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मूल्यांकन किया। अंत में संग्रहालय द्वारा आमंत्रित विशिष्ट अतिथि डॉ. अजीज आजाद, सीनियर कंसलटेंट सर्जन, सवाई माधोपुर, द्वारा पुरस्कार विजेता प्रतिभागियों का नाम घोषित किए गया।