राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय द्वारा 16 व 17 सितम्बर को अंतराष्ट्रीय ओजोन दिवस के संबंध में दो दिवसीय “ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया। जिसका विषय ओजोन फॉर लाइफ – 36 इयर्स ऑफ ओजोन लेयर प्रोटेक्शन रहा।
संग्रहालय प्रभारी मोहम्मद यूनुस ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न कॉलेज में अध्ययनरत 100 से भी अधिक स्नातक एवं स्नातोकोत्तोर छात्र एवं छात्राओं ने पंजीकरण कराया। जिसमें से प्रथम राउंड से चयनित 30 प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता के द्वितीय एवं तृतीया राउंड में भाग लिया।
सर्वप्रथम संग्रहालय की वैज्ञानिक – सी, सुष्मिता नामाता स्वागत उद्वोधन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं प्रतियोगिता के सम्बन्ध में तथा उनके नियमों के बारे में जानकारी दी। संग्रहालय से संग्रहालय प्रभारी मोहम्मद यूनुस, डॉ. प्रवीण कुमार वर्मा वैज्ञानिक सी, सलाउदीन खान एवं प्रमोद कुमार कश्यप ने सभी प्रतिभागियों सेे दिए गए प्रश्न पर तय समय सीमा में उनके उत्तर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लेकर परिणाम की घोषणा की। जिसमें प्रथम पुरस्कार हिमाद्रि सिसोदिया, द्वितीय पुरस्कार अदिति जैन, तृतीय पुरस्कार अक्षय महरा तथा सांत्वना पुरस्कार में सचिन मेहता, आकांक्षा जैन, रवि कुमार को दिये गये। सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।