राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय द्वारा 29 जुलाई को अन्तर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के उपलक्ष में ऑनलाइन भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय वन्यजीवों के अस्थित्व पर कोविड-19 लॉकडाउन का प्रभाव था। इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न महाविद्यालयों में अध्ययनरत स्नातक एवं स्नातोकोत्तोर के 40 से भी अधिक छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया।
सर्वप्रथम संग्रहालय प्रभारी मोहम्मद यूनुस ने स्वागत उद्बोधन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्यात संग्रहालय की वैज्ञानिक- सी, सुस्मिता अधिकारी ने प्रतियोगिता के सम्बन्ध में एवं उनके नियमों के बारे में जानकारी दी।
संग्रहालय द्वारा आमंत्रित निर्णयकर्ताओं में अरविन्द कुमार झा एसीएफ रणथम्भोर टाइगर रिजर्व एवं डॉ. आरएल बैरवा एसोसिएट प्रो. राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर ने सभी प्रतिभागियों सेे दिए गए विषय पर, तय समय सीमा में उनके विचार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुन कर परिणाम की घोषणा की। जिसमें प्रथम पुरस्कार कृष्णा श्रीमाली, जेडीबी गर्ल्स कॉलेज कोटा, द्वितीय पुरस्कार, तरुणा राठौर, जे डी बी कॉलेज कोटा, तृतीय पुरस्कार, श्रद्धा विजय दायमा डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर मराठवाड़ा यूनिवर्सिटी औरंगाबाद तथा सांत्वना पुरस्कार में सुमन जेडीबी गर्ल्स कॉलेज कोटा, कुणाल गौतम राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर, सपना सोनी, जेडीबी कॉलेज कोटा को चुना गया। सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट जारी करने की भी घोषणा की गयी।