आशा सहयोगिनियों को चिकित्सा विभाग द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों में कार्य करने पर आज बुधवार को आशा साॅफ्टवेयर के माध्यम से ऑनलाइन प्रोत्साहन राशि ट्रांसफर की गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आशाओं द्वारा 26 सितम्बर से 25 अक्टूबर तक किये गये कार्य का 912 आशाओं को 37.41 लाख रुपए ट्रांसफर किए गए है। आशाओं को प्रोत्साहन राशि खाते में ट्रांसफर होते ही जितनी राशि ट्रांसफर हुई है उसका मैसेज भी जाएगा।
इस अवधि के ऑनलाइन भुगतान में जिलें में सबसे ज्यादा भुगतान ब्लॉक खण्डार के अन्तर्गत उपस्वास्थ्य केन्द्र छाण में कार्यरत आशा सहयोगिनी यासमीन बानो को 23,525 रुपए सबसे अधिक, दूसरे स्थान पर भी बहरावण्डा खुर्द में अधीनस्थ कार्यरत आशा सहयोगिनी विजया शर्मा को 21,275 रुपए की प्रोत्साहन राशि ट्रांसफर की गई। सबसे कम भुगतान लोरवाड़ा के अधीनस्थ उपस्वास्थ्य केन्द्र ढूंढा के अन्तर्गत आशा उमा गुर्जर को 400 रुपए ट्रांसफर किया।
31 आशाओं द्वारा चिकित्सा विभाग की किसी भी गतिविधियों कार्य में भाग नहीं लिया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबन्धक सुधीन्द्र कुमार शर्मा, जिला नोडल अधिकारी नवल किशोर अग्रवाल, आईईसी समन्वयक प्रियंका पाठक और कम्प्यूटर ऑपरेटर नरेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित थे।
फैशन की दुनिया में एक नया नाम – क्लब फॉक्स सवाई माधोपुर, जहां आपको मिलेंगे एक से एक बढ़िया कपड़े वो भी लेटेस्ट डिज़ाइन में, यहां सूट, ब्लेजर, जैकेट, स्वेट शर्ट, बेसकोट, स्वेटर, डेनिम जीन्स, पार्टीवियर शर्ट, टी-शर्ट, लोअर, ट्राउज़र, फॉर्मल पेंट – शर्ट, कैज़ुअल शर्ट आदि मिलेंगे, 600 स्टोर्स में से सवाई माधोपुर क्लब फॉक्स बेस्ट स्टोर्स में पा चुका है छठा स्थान, वहीं बेस्ट सेलर में यह स्टोर हासिल कर चुका है 9वां स्थान।
दीवाली ऑफर – 2 कपड़े खरीदने पर 6 कपड़े लेकर जाएं
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें : – 9929421787, 7014585283
रवि जैन – क्लब फॉक्स, सवाई माधोपुर
पता – क्लब फॉक्स, लाला ट्रेडर्स के पास मंडी रोड़, सवाई माधोपुर
दीवाली ऑफर – 2 कपड़े खरीदने पर 6 कपड़े लेकर जाएं
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें : – 9929421787, 7014585283
रवि जैन – क्लब फॉक्स, सवाई माधोपुर
पता – क्लब फॉक्स, लाला ट्रेडर्स के पास मंडी रोड़, सवाई माधोपुर