राशन की दुकानों पर अप्रैल माह का अतिरिक्त गेहूँ का वितरण शुरू हो गया है। खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित पात्र परिवारों को अतिरिक्त 5 किलोग्राम गैहूँ प्रति यूनिट के हिसाब से निःशुल्क वितरण करवाया जा रहा है। इसमें अन्त्योदय परिवारों को भी 35 किलोग्राम के स्थान पर प्रति यूनिट 5 किलोग्राम गेहूँ का वितरण किया जायेगा।
जिला रसद अधिकारी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि राशन की दुकानों पर केवल पहले से खाद्य सुरक्षा में चयनित पात्र परिवारों को ही गेहूँ मिल रहा है, जो लोग खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित नहीं है उनको राशन की दुकानों पर सामग्री नहीं मिल रही है।
रसद अधिकारी ने ऐसे परिवारों से अपील की है कि वो राशन की दूकानों पर बार बार चक्कर न लगायें तथा इस सम्बंध में जानकारी के लिए बार बार फोन नहीं करें। राशन की दूकानों पर एकत्रित होकर मेडिकल एडवायजरी का उल्लंघन नहीं करें।
पीडीऍफ़ यहाँ देखें 👇👇
Information Only eligible families for food security will get wheat at ration shops