सवाई माधोपुर: माटी कला बोर्ड राजस्थान जयपुर के अध्यक्ष के निर्देशानुसार दीपावली के पावन पर्व पर मिट्टी के बने दीयों के विक्रय के दौरान कुम्हारों/ग्रामीणों आदि को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका पूर्ण रूप से ध्यान रखा जाए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर जदगीश आर्य ने बताया कि अध्यक्ष महोदय के निर्देशानुसार नगरीय निकाय/ग्राम पंचायत क्षेत्रों में इनसे किसी प्रकार की शुल्क की वसूली नहीं की जाए। उन्होंने बताया कि मिट्टी से बने दीये प्रकृति के अनुकूल है। इनसे पर्यावरण भी दूषित नहीं होता और स्थानीय कुम्हारों को रोजगार भी प्राप्त होता है।