1 अप्रैल से जिले के सभी राजकीय अस्पतालों का ओपीडी का समय बदल जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तेजराम मीना ने बताया कि अब से चिकित्सक सुबह 8 बजे से 12 बजे व शाम को 5 से 7 बजे तक आउटडोर में मरीज देखेंगे। यह व्यवस्था जिला अस्पताल, उप जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्य केंद्र सभी पर लागू होगी व मरीज इसी समयानुसार डाॅक्टर को दिखा सकेंगे।