बीकानेर: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 4 दिसंबर से शुरू होगी। स्टेट ओपन स्कूल के सचिव तथा निदेशक की ओर से जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार ये परीक्षाएं राज्य में निर्धारित केंद्रों पर दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक होंगी। एक महीने से भी ज्यादा समय तक चलने वाली ओपन बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं एक साथ 4 दिसंबर को शुरू होंगी, लेकिन 10वीं बोर्ड की परीक्षा 8 जनवरी 2024 को समाप्त होगी, जबकि 12वीं की परीक्षाएं 12 जनवरी को समाप्त होगी।
प्रायोगिक परीक्षाएं भी 4 दिसंबर से इसी तरह ओपन बोर्ड की दसवीं तथा बारहवीं की प्रायोगिक परीक्षाएं भी 4 दिसंबर से 12 जनवरी तक होंगी। दसवीं ओपन बोर्ड में गणित, डाटा एंट्री ऑपरेशंस, विज्ञान, पेंटिंग तथा गृह विज्ञान विषय की प्रायोगिक परीक्षाएं भी होती हैं। जबकि बारहवीं में गृह विज्ञान, पेंटिंग, पर्यावरण विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान तथा डाटा एंट्री ऑपरेशंस विषय की प्रायोगिक परीक्षाएं भी होती हैं।