भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की जिला कौंसिल सवाई माधोपुर ने भाजपा की केन्द्र सरकार द्वारा रसोई गैस के दामों में वृद्धि करने तथा कांग्रेस की राज्य सरकार द्वारा बिजली की दरें बढ़ाने पर बैठक आयोजित कर विरोध जताया है।
बैठक में भाकपा जिला सचिव रामगोपाल गुणसारिया ने बताया कि भाजपा की केन्द्र सरकार ने रसोई गैस के दामों में 150 रूपये प्रति सिलेण्डर की वृद्धि कर महंगाई बढ़ाई है। वहीं कांग्रेस की राज्य सरकार के इशारे पर बिजली कम्पनियों ने बिजली की दरों में वृद्धि करके आम जनता पर आर्थिक भार डाला है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा भाजपा और कांग्रेस को महंगाई बढ़ाओ नीति का विरोध करते हुऐ आन्दोलन किया जायेगा।
गुणसारिया ने कहा कि देश आर्थिक मंदी से गुजर रहा है। बेरोजगारी बढ़ रही है। सरकारें आम जनता को जाति धर्म में उलझाये रखना चाहती हैं। इस अवसर पर रईस अहमद अंसारी, कानजी मीना, जुगराज गुर्जर आदि उपस्थित थे।