लोकसभा आम चुनाव 2019 के अन्तर्गत जिला निर्वाचन की ओर से चल रहे स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.एस.पी. सिंह, स्वीप प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी किशोर कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर महेन्द्र लोढ़ा ने कलेक्ट्रेट परिसर से पुरूष मतदाता रैली को हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया। इस पुरूष मतदाता रैली में सवाईजन ने उत्साह से भाग लिया तथा बजरिया क्षेत्र के मतदाताओं को मतदान दिवस 29 अप्रैल को सौ फ़ीसदी मतदान करने हेतु जागरूक किया।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी सवाईजन से अपील करी कि वे सभी लोकतन्त्र के महापर्व में अधिक से अधिक मतदान कर अपना योगदान देवें। इस पुरूष मतदाता रैली में सवाई माधोपुर उपखण्ड अधिकारी रधुनाथ खटीक, नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव, स्वीप सहप्रभारी नीरज भास्कर एवं अधिकारी तथा कर्मचारियों ने भी सहभागिता की।
मतदाता रैली के अवसर पर सवाईजन को रोजाना की तरह शेरू का संदेश भी दिया गया। जिसमें शेरू बोला “मैराथन में दौड़ता, देखों आज प्रदेश, गणतंत्र के महापर्व में, हंसते रहो हमेश”। शेरू के इस संदेश से पुरूष मतदाताओं में उत्साह का संचार दिखा। जिसके आधार पर पुरूष मतदाताओं ने बजरिया क्षेत्र के अन्य महिला, पुरूष एवं युवा-बुजुर्ग मतदाताओं को भी अधिकाधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया।