विश्व आदिवासी दिवस पर किया ऑनलाइन विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के तत्वाधान में आज दिनांक 9 अगस्त 2021 को विश्व आदिवासी दिवस पर पैनल अधिवक्ता हरी लाल बैरवा द्वारा ऑनलाइन विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। ऑनलाइन शिविर में जुड़े हुए पैनल अधिवक्ता गण एवं पैरा लीगल वोलंटियर को जानकारी देते हुए पैनल अधिवक्ता हरी लाल बैरवा ने बताया कि विश्व आदिवासी दिवस आबादी के अधिकारों को बढ़ावा देने और उनकी सुरक्षा के लिए प्रत्येक वर्ष 9 अगस्त को विश्व के आदिवासी लोगों का अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है। यह घटना उन उपलब्धियों और योगदानों को भी स्वीकार करती है जो मूल निवासी लोग पर्यावरण संरक्षण जैसे विश्व के मुद्दों को बेहतर बनाने के लिए करते हैं।
समस्त आदिवासियों को एकजुट कर उनके अधिकारों और संस्कृति उनकी विविधता का सम्मान करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है। भारत में बड़ी मात्रा में आदिवासी का निवास है। साथ ही बताया कि संविधान के अनुच्छेद 15 (4) जनजातियों का सामाजिक तथा शैक्षणिक रूप से विकास का प्रावधान एवं अनुच्छेद 16 (4) राज्यों को सरकारी नौकरी में जनजाति लोगों को प्रतिनिधित्व देने हेतु आरक्षण का अधिकार देता है । अनुच्छेद 23 जनजातियों से दुर्व्यवहार ,बेकार, बंधक मजदूरी का निषेध करता है तथा साथ ही रालसा एवं नालसा द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।