राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं अश्वनी विज अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) सवाई माधोपुर के निर्देशन में आज सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के तत्वाधान में पैनल अधिवक्ता अभय कुमार गुप्ता द्वारा महिला सशक्तिकरण नालसा योजना एवं विधिक सेवा कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन के संबंध में जिलें के पैनल अधिवक्तागण एवं पैरालीगल वॉलेन्टियर्स का ऑनलाईन विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। विधिक जागरूकता शिविर में जुड़े हुए जिलें के पैनल अधिवक्तागण एवं पैरालीग वॉलेन्टियर्स को पैनल अधिवक्ता अभय कुमार गुप्ता ने महिला सशक्तिकरण के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा कर जानकारी प्रदान की। पैरालीगल वॉलेन्टियर्स को नाल्सा योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने एवं नालसा योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के साथ-साथ स्थायी लोक अदालत, मध्यस्थता कार्यक्रम, पीड़ित प्रतिकर स्कीम का प्रचार-प्रसार करने हेतु प्रेरित किया। साथ ही बताया कि माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार इस वर्ष को नारी सुरक्षा, सम्मान एवं गौरव के वर्ष के रूप में मनाया जाना है। नारी सुरक्षा एक गंभीर मुद्दा है, हम सब को मिलकर इस समस्या को हल करना होगा।
कानून और पुलिस की मदद लेने होगी ताकि नारी के साथ कोई भी बदसलूकी करने से पहले सोचे। पैनल अधिवक्तागण को उनके द्वारा विधिक साक्षरता शिविरों के संबंध मे चर्चा की गई तथा पैनल अधिवक्तागण को अपने-अपने कार्य क्षेत्र से संबंधित विधिक जानकारी प्रदान करते हुए 10 जुलाई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक प्रकरणों मे राजीनामा करवाने के लिए पक्षकारान् को प्रेरित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।