सकल दिगम्बर जैन समाज की ओर से महासमिति महिला अंचल के संयोजकत्व में श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर के सहयोग से आयोजित किये जा रहे धार्मिक संस्कार शिविर में शहर स्थित आदिनाथ दिगम्बर जैन सांवलियान मंदिर परिसर मे लिखित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
समाज के प्रवक्ता प्रवीण कुमार जैन ने बताया कि कार्यक्रम की माॅनिटिरिंग रमेश चंद गर्ग व अरूण गोधा ने की और समाज के महामंत्री विनय पापडीवाल द्वारा कार्यक्रम स्थल पर निगरानी रखी गई। शिविर का विधिवत समापन 29 मई को होगा। शिविर में संस्थान के पं. मनीष जैन शास्त्री, साहिल जैन शास्त्री एवं चमत्कारजी के पं. उमेश जैन शास्त्री के सानिध्य में 55 बच्चे उत्साहपूर्वक जैन धर्म की शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।