जिला कलक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में आज गुरूवार को चौथ माता मेले की पूर्व तैयारी बैठक में मंदिर ट्रस्ट ने सर्वसम्मति से निर्णय कर जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को मध्यनजर रखते हुए 20 से 22 जनवरी तक माघ कृष्णा चतुर्थी को चौथ का बरवाड़ा में आयोजित होने वाला चौथ माता मेले का आयोजन स्थागित कर दिया गया है। बैठक में जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने राज्य सरकार द्वारा जारी एडवाईजरी एवं निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के लिये मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों को निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलेक्टर ने कोविड व्यवहार (सोशल डिस्टेंसिंग, फेस मास्क लगाने, डबल वैक्सीनेट, बार-बार साबुन से हाथ धोने, सेनेटाईजर का प्रयोग करने) की पालना श्रृद्धालुओं एवं मन्दिर परिसर में स्थित दुकानदारों को करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मन्दिर परिसर में बिना मास्क किसी को प्रवेश नही दे। बैठक में एडीएम डॉ. सूरज सिंह नेगी, चौथ माता ट्रस्ट प्रतिनिधि सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।