राज्य सरकार एवं शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शैक्षिक उन्नयन गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं नामांकन वृद्धि के लिए जिले के समस्त राजकीय विद्यालयों में 2 जुलाई को गांव के सार्वजनिक स्थान पर सामुदायिक बालसभा का आयोजन हुआ। जिसमें अधिकारियों ने पहुुंचकर बालकों को संबलन प्रदान किया तथा शिक्षा को बढावा देने एवं सरकारी स्कूलों में बालकों को प्रवेश दिलाने के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया।
जिला कलेक्टर डॉ.एस.पी. सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रांवल की ओर से आयोजित सामुदायिक बालसभा में पहुंचे। उन्होंने इस अवसर पर सरकारी विद्यालयों में मिलने वाली सुविधाओं एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के बारे में लोगों को बताया तथा सरकारी स्कूलों में बालकों को प्रवेश दिलाने के लिए प्रेरित किया। सामुदायिक बालसभा के दौरान विभिन्न गतिविधियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभागीय योजनाओं की जानकारी, विद्यालय की उपलब्धियां, शैक्षिक एवं सह शैक्षिक कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। साथ ही पालनहार योजना की भी जानकारी दी गई। कलेक्टर ने नवप्रवेशी विद्यार्थियों का तिलक लगाकर एवं पुस्तकें देकर स्वागत किया। विद्यालय के प्रतिभावान एवं श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। हरित पाठशाला कार्यक्रम, वृक्ष मित्र, एक छात्र-एक वृक्ष, एक उम्मीद, स्वच्छता अभियान पर विशेष चर्चा, राजीव गांधी करियर गाइडेंस पोर्टल के बारे में जानकारी दी गई। बाल सभा के दौरान राजकीय स्कूलों में नामांकन वृद्धि एवं शैक्षिक उन्नयन व विद्यालय विकास के संबंध में चर्चा की गई। इसी प्रकार अन्य विद्यालयों में भी सामुदायिक बाल सभाओं का आयोजन हुआ, जिसमें अधिकारियों ने संबलन प्रदान किया तथा ग्रामीणों को सरकारी विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।