सवाई माधोपुर के ग्राम भाड़ौती में गत 6 दिनों से सर्वसमाज द्वारा श्रीमद भगवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।
कथा आयोजन समिति से जुड़े सदस्यों ने बताया कि आयोजन के अंतर्गत प्रथम दिन 151 कलशों की यात्रा के साथ कथा का शुभारंभ किया गया। कथा के दौरान शुभ कार्यों की बोलियां भी लगाई गई।
श्रीमद भगवत कथा में पहले दिन लगभग दो हजार लोग मौजूद थे। कथा में आज रुक्मणी विवाह का वर्णन किया गया।
इस कथा का समापन 25 फरवरी को किया जाएगा। समापन समारोह के लिए आसपास के 52 गांवों को भोज पर आमंत्रित किया गया है। जानकारी के अनुसार समापन समारोह में लगभग चालीस हजार लोगों के सम्मिलित होने की उम्मीद जताई जा रही है।
कथा में मौजूद श्रद्धालुओं ने इसे सर्वसमाज के लोगों में धार्मिक सद्भावना को बढ़ावा देने की ओर एक बहतरीन पहल बताया।