जिला स्तरीय कार्यालयों की स्थापना व संचालन के लिए मूलभूत आवश्यकताओं की तैयारियों के संबंध में गुरूवार को विशेषाधिकारी गंगापुर सिटी डॉ. अंजली राजोरिया की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। विशेषाधिकारी डॉ. अंजली राजोरिया ने बैठक में नव घोषित जिला गंगापुर सिटी के समस्त विभागों के जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से उनके विभागों के जिला स्तर पर खुलने वाले कार्यालयों के लिए आवश्यक संसाधनों फर्नीचर, स्टॉफ, मशीनरी, बजट, भवन, भूमि आवंटन की जानकारी ली।
बैठक में उन्होंने विभागवार अधिकारियों से वर्तमान एवं आगामी समय में अपने-अपने कार्यालयों के लिए मूलभूत आवश्यक सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विभागीय नॉर्म्स के अनुरूप उपयुक्त स्थान फर्नीचर, स्टॉफ, मशीनरी, बजट, भवन, भूमि एवं आवश्यक संसाधनां की वर्तमान उपलब्धता एवं भावी आवश्यकताओं के संबंध में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी विभाग नव गठित जिले में खुलने वाले अपने-अपने कार्यालयों के भूमि आवंटन नॉर्म्स एवं अन्य आवश्यक संसाधनों के लिए अपने-अपने विभागों के उच्च स्तरीय अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर सूचना देने के निर्देश दिए।