जिले में मेडिकल ऑक्सीजन की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित हो, इसके लिए डीआरडीओ और एनएचएआई के सहयोग से सामान्य चिकित्सालय में 1 हजार लीटर ऑक्सीजन प्रति मिनट उत्पादन क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाएगा। इसके लिए जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने सामान्य चिकित्सालय पहुंचकर ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जाने के लिए स्थान एवं फीजिबिलिटी आदि के लिए निरीक्षण किया। कलेक्टर ने बताया कि वर्तमान में सामान्य चिकित्सालय में 35 सिलेंडर एवं 65 सिलेंडर क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट स्थापित है। उन्होंने बताया कि नए लगने वाले प्लांट के लिए सिविल वर्क एनएचएआई के सहयोग से किए जाएंगे।
कलेक्टर ने सामान्य चिकित्सालय पहुंचकर ऑक्सीजन प्लांट के लिए आवश्यक स्थान तथा अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में पीएमओ डॉ. बीएल मीना और सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीना सहित अन्य अधिकारियों से चर्चा की। उन्होने समान्य चिकित्सालय परिसर में प्लांट स्थापित करने के संबंध में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश भी दिए।