शिवाड़ कस्बे में गुर्जर समाज के तत्वाधान में भगवान देवनारायण मंदिर से भव्य शोभा यात्रा ध्वज पूजन देवनारायण के जयकारों से देव धाम जोधपुरिया के लिए पदयात्रा रवाना हुई। विकास गुर्जर ने बताया कि गत मंगलवार सुबह 10 बजे देवनारायण मंदिर में गुर्जर समाज द्वारा शिवाड़ गणमान्य व्यक्तियों एवं महिलाओं ने विधि विधान के साथ पंडित सुरेश चंद्र शास्त्री के सानिध्य में ध्वज पताका का पूजन अर्चना कर पदयात्रा समिति शिवचरण धाबाई के हाथों ध्वज पता का सौंप कर गाजे बाजे देवनारायण के जयकारों के साथ पदयात्रा रवाना हुई। इस अवसर पर देवनारायण समिति के सदस्य धनराज धाबाई सीताराम नेकाडी राजाराम, गिरिराज, मनराज, मुकेश धाबाई जीतू गुर्जर सीताराम डोही द्वारा स्योपुर खंडार, चौथ का बरवाड़ा से आने वाले पद यात्रियों एवं गणमानी व्यक्तियों को साफा माला पहना कर स्वागत किया गया शोभा यात्रा देव मंदिर से प्रारंभ हुई जिसमें गुर्जर समाज के नवयुवक महिलाएं पुरुष बच्चे बच्चियों ने देवनारायण के भजनों पर नाचते गाते आगे बढ़ रहे थे।
शोभा यात्रा देवनारायण मंदिर से प्रारंभ होकर लक्ष्मी नारायण मंदिर, मुख्य बाजार, कल्याण मंदिर कुशवाहा मोहल्ला से होती हुई गौतम आश्रम पहुंची जहां गौशाला समिति द्वारा सभी पद यात्रियों को नाश्ता चाय पानी पिलाकर स्वागत किया गया और आगे के लिए रवाना किया गया। रामसहाय गुर्जर ने बताया कि पद यात्री रात्रि को निवाई में विश्राम करेंगे तथा बुधवार को सुबह जोधपुरिया धाम के लिए रवाना होंगे जो दोपहर जोधपुरिया पहुंचकर ध्वज पता का चढ़ाई जाएगी वहीं रात्रि को देवनारायण मित्र मंडल समिति द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर रामफूल धाबाई, श्रवण धाबाई, राजा राम गुर्जर, शंकर डोई श्योजी गुर्जर, सीताराम गुर्जर, शंकर गुर्जर सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।