राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय की पांचवी वर्षगांठ 1 मार्च 2019 के सम्बन्ध में आज संग्रहालय में “वनों का आर्थिक महत्व” विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस दौरान संग्रहालय प्रभारी मोहम्मद यूनुस ने प्रतियोगिता के सम्बन्ध में जानकारी दी। प्रतियोगिता में सवाई माधोपुर के विभिन्न विद्यालयों से कक्षा 7 से 12 में अध्ययनरत लगभग 100 छात्र छात्राओं ने भाग लिया एवं वनों का आर्थिक महत्व को पेंटिंग के द्वारा दर्शाया।
चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को संग्रहालय की पांचवी वर्षगांठ दिनांक 1 मार्च 2019 के अवसर पर आयोजित समारोह में आकर्षक पुरस्कार वितरित किये जाने की घोषणा की गई।