पंचायत चनावों की सरगर्मी हुई शुरू
अधिसूचना जारी होने के बाद पंचायत चुनावों की सरगर्मी हुई शुरू, नामांकन दाखिल करने के दूसरे दिन नामांकन की हुई शुरुआत, जिले में सबसे पहला नामांकन दाखिल किया दर्शन सिंह गुर्जर ने, जिला परिषद सदस्य उम्मीदवार के रूप में दर्शन सिंह ने दाखिल किया नामांकन, जिला परिषद के वार्ड संख्या 22 से भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया दाखिल, इसके बाद वार्ड संख्या 20 से गजानंद बैरवा ने दाखिल किए दो नामांकन, कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र किये प्रस्तुत, सहायक रिटर्निंग अधिकारी डॉ. सुरज सिंह नेगी के समक्ष प्रस्तुत किये नामांकन, हालांकि कांग्रेस व भाजपा ने अभी तक घोषित नहीं किये अधिकृत उम्मीदवार, आज जिला कलेक्ट्रेट परिसर में नजर आया चुनावी माहौल।