पंचायती राज संस्था आम चुनाव-2020 से मतदान अधिकारी एवं सहायक मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण आज जिला मुख्यालय स्थित राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय, साहू नगर में हुआ।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.एस.पी. सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने साहूनगर स्कूल पहुंच कर चुनाव कार्मिकों को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं दक्षता के साथ चुनाव करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भयमुक्त, स्वतंत्र चुनाव के लिए पूरी तैयारियां की गई है। ऐसे में सभी कार्मिक टीम के साथ, नियमों का पालन करते हुए चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न करवाएं। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण को गंभीरता से लें तथा पूर्ण सजगता से चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न करवायें। उन्होंने कहा कि हर एक चुनाव अपने आप में एक चैलेन्ज होता है। ऐसे में पूरी निष्पक्षता, पारदर्शिता बरतते हुए कार्य करें। उन्होंने कार्मिकों से कहा कि सभी पूरी निष्ठा, लगन, समर्पण एवं पूरे मनोयोग से टीम भावना के साथ चुनाव कार्य को सम्पन्न करवाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
उन्होंने प्रशिक्षण में चुनाव कार्मिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे पंचायत चुनाव की प्रक्रिया, चुनाव के दौरान किए जाने वाले कार्य, भरे जाने वाले प्रपत्र तथा ईवीएम के संबंध में समस्त जानकारी में दक्षता प्राप्त करें, जिससे चुनाव के दिन उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने कहा कि चुनाव के दौरान सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए है। मतदान कार्मिक एवं पुलिस टीम मिलकर सामन्जस्य के साथ कार्य करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कार्मिकों से सवाल जवाब करते हुए चुनाव प्रक्रिया की दक्षता की जानकारी प्राप्त की। पंचायत चुनाव में सरपंच का चुनाव ईवीएम मशीन से तथा पंच का चुनाव मतपत्र के माध्यम से होगा। इस संबंध में पूरी प्रक्रिया की प्रेक्टिकल जानकारी भी दी गई। कार्मिकों ने ईवीएम पर प्रेक्टिकल करके भी देखा। प्रशिक्षण के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम कैलाश चंद्र, सवाई माधोपुर एसडीएम रघुनाथ, जिला परिषद के एसीईओ रामचंद्र, प्रशिक्षु एसीएम वर्षा मीना तथा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।