चौथ का बरवाड़ा ब्लॉक के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पीपीड़ी मद में कार्यरत शिक्षकों को बीते दो महीने का वेतन पीईईओ व सीबीईओ कार्यालयों के तालमेल के अभाव में अटक रहा है। राजस्थान शिक्षक और पंचायती राज कर्मचारी संघ सवाई माधोपुर के जिलाध्यक्ष मोहम्मद जाकिर ने जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक को ज्ञापन देकर जिले के समस्त ब्लॉकों के पीड़ी मद के शिक्षकों को समय पर वेतन भुगतान सुनिश्चित कराने, चौथ का बरवाड़ा ब्लॉक के शिक्षकों का लंबित दो महीने के वेतन का भुगतान कराने व साथ ही लंबे समय से लंबित शेष तृतीय श्रेणी शिक्षकों का स्थायीकरण शीघ्र करने की मांग की है।
संघ के जिलामंत्री राहुल सिंह गुर्जर ने बताया कि पीडी मद के शिक्षकों को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालयों की ओर से महीनों देरी से वेतन भुगतान किया जाता है जिसकी वजह से शिक्षकों को लगातार आर्थिक परेशानी उठानी पड़ रही है। जून का महीना आधा बीतने को आया है, लेकिन अभी तक चौथ का बरवाड़ा ब्लॉक के पीडी मद के शिक्षकों को अप्रैल व मई माह का वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। अतः शीघ्र वेतन भुगतान कर शिक्षकों को राहत दी जाए।