जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट रोड़ पर आज बुधवार सुबह मादा पैंगोलिन मृत अवस्था में मिला। जिसकी सूचना मौके पर मौजूद लोगों ने वन विभाग को दी। सुचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंची और दुर्लभ पैंगोलिन को अपने कब्जे में लिया। वेटरनरी ऑफीसर रणथंभौर टाइगर रिजर्व डॉ. चन्द्र प्रकाश मीना ने बताया कि ये प्रथम शिडुयल का वन्य जीव है जो सामान्यतः रात्रिचर होता है, किसी वाहन से टकराने से इसकी मौत हुई है।
यह दुर्लभ प्रजाति का जीव है जो इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजरवेशन ऑफ नेचर (IUCN) की रेड डाटाबुक में भी शामिल है। पैंगोलिन की उम्र लगभग एक वर्ष है। पेट में नीचे घांव था और मुंह से ब्लीडिंग की वजह से मृत्यु हुई है। यह चींटी और दीमक खाता है। पैंगोलिन का मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम के बाद वन विभाग द्वारा अंतिम संस्कार किया गया।
#Breaking #SawaiMadhopur “सड़क पर मृत अवस्था में पड़ा मिला दुर्लभ पैंगोलिन, वन विभाग ने किया अंतिम संस्कार”
सड़क पर मृत अवस्था में पड़ा मिला दुर्लभ पैंगोलिन, वन विभाग ने किया अंतिम संस्कार