जिला मुख्यालय पर स्थित सीमेंट फैक्ट्री काॅलोनी की 200 क्वार्टरों में आज फिर से एक तेंदवे के आने से काॅलोनीवासियों में जंगली जानवरों का खौफ बढ़ता जा रहा है।
काॅलोनिवासियों से मिली जानकारी के अनुसार सुबह उसने एक गाय पर हमला कर उसे जगह-जगह नोच भी डाला था। सूचना पर मौके पर पहुंचे गौसेवा दल के सदस्यों ने गाय की मरहम पट्टी पर उसे अस्पताल भी पहुंचाया। बार-बार जंगली जानवरों के आने एवं वन विभाग के अधिकारियों द्वारा जंगली जानवरों का पुख्ता इंतजाम नहीं करने की वजह से सीमेंट फैक्ट्री काॅलोनीवासियों में हमेशा भय की स्थिति बनी रहती है। ऐसे में काॅलोनीवासियों की मांग है कि जल्द से जल्द सीमेंट फैक्ट्री के अंदर उग रहे जंगल को साफ करवाया जाए, ताकि जंगली जानवरों के छिपने की जगह नहीं रहे। साथ ही सीमेंट फैक्ट्री में बसेरा बनाए गए जंगली जानवरों को निकालकर कहीं दूर जंगलों में छोड़ा जाए ताकि वो फिर से इधर ना आ सके।