सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय की सीमेंट फैक्ट्री इलाके में आज एक बार फिर पैंथर का मुवमेन्ट देखने को मिला। पैंथर के मुवमेंन्ट को लेकर क्षेत्र के लोग दहशत में है। आज सुबह पैंथर ने एक बछड़ी पर हमला कर दिया। स्थानीय लोगों के चिल्लाने पर बछड़ी को छोड़ कर पैंथर झाड़ियों में ओझल हो गया।
कुछ माह पूर्व वन विभाग की टीम ने सीमेंट फैक्ट्री में पिजरा लगाकर दो पैंथर पकड़ कर जंगल में छोड़ दिए थे। पैंथर के पगमार्क देख कर लोगों का अंदाजा है कि सीमेंट फैक्ट्री परिसर में दो-तीन पैंथर मौजूद हैं।
लोगों को आरोप है कि सूचना के बाद भी वन विभाग का कोई नुमाइंदा मौके पर नहीं पहुंचा।
स्थानीय लोगों की माने तो, ना तो वन विभाग उनकी कोई सुनवाई करता है और ना ही नगर परिषद रात को यहां रहने वाले घने अंधेरे के लिए कोई उपाय करती है जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। बच्चे भी बाहर खेलते रहते हैं। ऐसे में उनकी जान को भी खतरा बना रहता है।
उन्होंने स्थानीय विधायक और जिला कलेक्टर को भी इस बारे में कई बार अवगत करवाया है लेकिन अभी तक वन्यजीवों के लिए कोई पुख्ता कदम नहीं उठाए गए हैं।