गांव में पैंथर घुसने से मचा हड़*कंप
सवाई माधोपुर: गांव में पैंथर घुसने से मचा हड़कंप, गांव वालों ने इधर-उधर भाग कर बचाई अपनी जान, एक पुराने मकान के भीतर घुसा था पैंथर, सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची मौके पर, ट्रेंकुलाइज कर पैंथर को लिया अपने कब्जे में, मौके पर जमा हुई ग्रामीणों की भीड़, रेस्क्यू कर वन विभाग की टीम ले गई पैंथर को अपने साथ, सवाई माधोपुर के निकटवर्ती फलोदी गांव की है घटना।