रणथंभौर के जंगलों से निकलकर आबादी क्षेत्र में आया पैंथर
सवाई माधोपुर: रणथंभौर के जंगलों से निकलकर आबादी क्षेत्र में आया पैंथर, मई खुर्द गांव में पैंथर ने एक दिन पहले एक बछड़े का किया था शि*कार, वहीं गांव के समीप पैंथर के मूवमेंट होने की मिल रही है सूचना, पैंथर के मूवमेंट से ग्रामीणों में द*हशत का माहौल, हालांकि वन विभाग कर रहा है पैंथर की मॉनिटरिंग